जैकी श्रॉफ़ को नहीं धमका पाया था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जाने यहाँ…

बात है उन दिनों की जब भारत कि फ़िल्म इंडस्ट्री, यानी बॉलीवुड, मे अंडरवर्ल्ड का दबदबा था, वह समय ऐसा समय था जब बॉलीवुड वाले दाऊद इब्राहिम यानी अंडरवर्ल्ड वालों से मदद भी लिया करते थे और उन्हें हफ़्ता यानी पैसा भी दिया करते थे। अंडरवर्ल्ड उस समय बॉलीवुड पर इतना हावी था कि, बॉलीवुड के ऐक्टर्स ही नहीं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को भी अंडरवर्ल्ड की मदद लेनी पड़ती थी।

तो ऐसा ही हुआ था एक फ़िल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर के साथ जिनकी फ़िल्म मैं जैकी श्रॉफ़ को साइन करा गया था।दरअसल, जैकी श्रॉफ़ उस समय बहुत पिक्चरो मे काम कर रहे थे। इसी लिये वह एक फ़िल्म मे ध्यान नहीं दे पा रहे थे, और जब भी डायरेक्टर या प्रोडूसर जैकी से इस बारे मे कहते, तब जैकी उन्हें साफ़ कह देते की उनपर समय नहीं है। इसी बात से तंग आकर फ़िल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मदद लेने की सोची, पर हुआ कुछ यू की उनके ही होश उड़ गये।

दरअसल फ़िल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर से अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जैकी को धमकाने को कहा था, परन्तु दाऊद ने ये कहकर माना कर दिया था कि “मैं जैकी को तब से जानता हूँ, जब वह तीन बत्ती सिग्नल पर रहते थे। और दाऊद जैकी को अपना भाई मानता है, और वह अपने भाई को नहीं धमका सकता।” तो इसी लिये पूरे बॉलीवुड मे जैकी श्रॉफ़ ही ऐसे एक्टर थे जिनको अंडरवर्ल्ड कभी धमका नहीं सका।

Leave a Reply

%d