Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज हत्याकांड पर बोले CM योगी, कहा- सरकार की 0 टॉलरेंस पालिसी के तहत माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा

आजकल प्रयागराज बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है क्यूकि वहाँ एक ऐसा हत्याकांड हुआ है जिसमे विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है। प्रयागराज हत्याकांड (Prayagraj Murder Case) पर यूपी विधानसभा (UP Legislative Assembly) में आज बहुत हंगामा हुआ है। विपक्षी दलों ने उमेश पाल की हत्या पर सरकार को घेरने की कोशिश की। जिसके बाद CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रयागराज हत्याकांड पर जवाब दिया। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद को पाला है और, समाजवादी पार्टी की मदद से ही अतीक अहमद सांसद बना था, उसको संरक्षण मिला और ये हम पर सवाल उठा रहे हैं। योगी ने यह भी कहा कि, उनकी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम करेगी और, माफिया को मिट्टी में मिला देगी। प्रयागराज की घटना बेहद दुखद है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

(CM Yogi) सीएम योगी ने कहा प्रयागराज की घटना पर भी सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है। इस घटना में जो अपराधी शामिल है, क्या उसे समाजवादी पार्टी ने नहीं पाला? सपा ने उसे सांसद बनाया। सपा ने माफिया को पाला है। इस घटना के पीछे जिस माफिया का हाथ है वह इस वक्त प्रदेश में नहीं है। माफिया कोई भी हो, हमारी सरकार प्रदेश में ‘माफिया राज’ नहीं चलने देगी। माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई होगी। विपक्ष चोरी और सीनाजोरी का काम नहीं करे।

बता दें कि शुक्रवार शाम को बीएसपी नेता रहे राजू पाल के हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर प्रयागराज में अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से हमला किया था। इस घटना में उमेश पाल और उनके एक गनर की मौत हो गई और एक ग़नर घायल है, पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अतीक अहमद है और उमेश पाल की हत्या का शक भी अब अतीक और उसके परिवार वालों पर जताया जा रहा है।

Leave a Reply

%d