सोशल मीडिया पर अब वीडियोज खूब वायरल होते हैं। कई बार ये किसी पार्टी के होते हैं, कभी देवर के साथ डांस के, देवर-भाभी के बीच हंसी-मजाक बरसों से चला आ रहा है। देवर-भाभी के डांस के कई वीडियोज भी इंटरनेट पर वायरल हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसको देख लोग खूब इंप्रेस हो रहे हैं, इसमें देवर दो भाभियों के साथ जमकर ठुमके लगाते दिख रहा है। इन तीनों की कैमिस्ट्री बहुत सुंदर लग रही है।
देवर और भाभियों के इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को क्रेजी कर दिया है। इन्होंने हरियाणवी गाने बहू काले की पर जमकर ठुमके लगाए। लोग उनके जबरदस्त मूव्स और एक्सप्रेशन्स के कायल हो रहे हैं। कोई भी इनके डांस को देख नजरें हटा नहीं पा रहा है, दोनों भाभियों ने लाल साड़ी पहन रखी है और देवर शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। यह डांस किसी फंक्शन का लग रहा है, जिसमें डांस फ्लोर पर इन लोगों ने आग लगा दी।