उर्फी जावेद (Urfi Javed hot dress) के साथ एक बार फिर नया बवाल हो गया है। उर्फी जावेद ने इस बवाल में एक कैब ड्राइवर सर्विस कंपनी को घसीट लिया है। उर्फी का कहना है कि वह दिल्ली आई थीं, जहां उन्होंने ऐप से कैब ली लेकिन उनका एक्सपीरियंस बहुत ही वाहियाद रहा क्योंकि कैब ड्राइवर उनका सामान लेकर फरार हो गया। उर्फी (Urfi Javed New Look) का कहना है कि कैब ड्राइवर फरार होने के दो घंटे बाद लौटा लेकिन नशे में एकदम धुत्त।
उर्फी जावेद (Urfi Javed Bold Look) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कैब ड्राइवर कंपनी को टैग करते हुए कई पोस्ट लिखे हैं। उर्फी (Urfi Javed New Dress) ने लिखा- ‘मेरा कैब सर्विस के साथ बेहद बुरा एक्सपीरियंस रहा है, मैं दिल्ली में थी, मैंने छह घंटे के लिए कैब बुक की थी। वहीं एयरपोर्ट वापस जाते हुए मैंने लंच के लिए गाड़ी रोकी। जहां से कैब ड्राइवर सामान लेकर भाग गया।’ उर्फी ने लिखा- ‘एक दोस्त की मदद से जैसे-तैसे ड्राइवर वापस आया लेकिन वह एकदम नशे में धुत्त था।’ इस घटना पर उर्फ़ी ने एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स को भी जानकारी दी और यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।
उर्फी (Urfi Javed Controversy) ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘यह महिलाओं की सुरक्षा के खिलाफ है। मेरा एक्सपीरियंस खराब रहा है, पहले तो ड्राइवर मेरा लगेज लेकर चला गया और फिर लौटा तो नशे की हालत में।’ उर्फी (Urfi Javed) की सोशल मीडिया पर कैब कंपनी को टैग करने के बाद कंपनी की तरफ से माफी मांगते हुए रिप्लाई भी आया है।