पेट्रोल पम्प या गैस स्टेशन दोनों समान ही है। किसी देश मे पेट्रोल पंप्स को गैस स्टेशन भी कहा जाता है। हर गैस स्टेशन मे कुछ कर्मचारी काम करते है जो कॉस्ट्यूमर की मदद करते है। और हर कर्मचारी काम करता है पैसा कमाता है और साथ ही उसकी एक इज़्ज़त भी होती है।
तो कैसे होगा अगर आपकी दफ़्तर मे या फिर जहां आप काम करते है वहा पर अगर आपकी कोई इज़्ज़त ना करे या फिर आपको शर्मिंदा करे। ऐसा ही कुछ हुआ है चाइना मैं।
चाइना के एक गैस स्टेशन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे एक मर्सिडीज़ मे बैठा एक इंसान गैस स्टेशन से गैस भरवाने के बाद पैसे तो देता ही परन्तु हाथ मे नहीं, ज़मीन मे फ़ेक कर चला जाता है। नीचे वीडियो मे देखे कैसे यह मर्सिडीज़ का मालिक आपको पैसों की शान दिखाता है और चला जाता है, काम करने वाली कर्मचारी कि आखो से आशु आ जाते है।
सूत्रों की माने तो यह कार को चाइना मे सभी गैस स्टेशंस से बैन कर दिया है।