करिश्मा कर एक ऐक्ट्रेसेज़ और कंटेंट क्रिएटर है। यह कई सारी शॉर्ट फिल्मो मे भी काम कर चुकी है, तथा इंस्टग्राम मे भी काफ़ी ऐक्टिव देखी जा सकती है।यह अपना खुद का एक यूट्यूब चैनल भी चलती है।
आजकल इंस्टग्राम मैं बोल्ड फ़ोटोज़ बहुत जल्दी वायरल हो जाते है। ऐसे ही सोफिया अंसारी और उर्फ़ी जावेद भी वायरल होकर आज सेलिब्रिटी बन गये है। परंतु जबसे करिश्मा की कुछ हॉट और सेक्सी फ़ोटोज़ वायरल हुई है तबसे लोगो का ध्यान करिश्मा की तरफ़ ही खिचा जा रहा है।

नीचे कुछ फ़ोटोज़ देखे जिसमे करिश्मा अपने जलवे बिखेरते हुए दिख सकती है। कुछ फ़ोटोज़ मे सारी पहनकर हॉट फोटोशूट करा है तो किसी फ़ोटोज़ मे सीधे बिकनी। सोफिया अंसारी का एक बहुत ही हॉट कम्पटीशन देने के लिए करिश्मा इंस्टाग्राम पर आ गई है।

हालाकि, दोनों के ही अपने अपने फॉलोवर का एक समूह है परंतु जब फ़ॉलोवर्स को सोफिया से भी ज़्यादा सेक्सी कोई दिखेगा तो फ़ॉलोवर्स का बटवारा तो निश्चित है। देखते है दोनों मैं कौन 2023 मे ज़्यादा फ़ॉलोवर्स बड़ा पता है, अगर आपको भी करिश्मा की और फ़ोटोज़ देखना है और फॉलो करना है तो इंस्टाग्राम पर जाक Karrishma Kar खोजे और फॉलो करे।