TATA ने बंद कर दी ये शानदार कार, लाखों ग्राहकों को बड़ा झटका।

देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को लगातार अपडेट करती रहती है। कंपनी ने सितंबर 2022 में Nexon, Nexon EV, Harrier और Safari जैसी कारों का Jet Edition पेश किया था। इसके जरिए कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा लग्जरी का एहसास दिलाना चाहती थी। टाटा ने अब Nexon Jet Edition को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है. ऐसे में जो खरीदार अपने नेक्सॉन को प्रीमियम लुक में चाहते थे अब उनके पास काजीरंगा एडिशन या डार्क एडिशन  का विकल्प ही रह जाता है।

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन जेट एडिशन (Nexon Jet Edition) को 12.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। यह Nexon के XZ+ (P) वेरिएंट पर बेस्ड था। इसे पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध कराया गया था।एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें ड्यूल-टोन ब्रॉन्ज़ एक्सटीरियर कलर, सिल्वर स्किड प्लेट, ब्लैक अलॉय व्हील्स और डुअल-टोन डैशबोर्ड जैसे एलिमेंट दिए हुए थे। इसकी फीचर्स लिस्ट में वायरलेस फोन चार्जर के साथ फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल हैं।

इसके साथ ही यदि Tata Nexon के Engine और Power की बात करें तो इसमें दो टर्बोचार्जर इंजन -1.2 L पेट्रोल और 1.5 L डीजल के विकल्प मिलते थे। इसका 1.2 लीटर 3 – सिलेंडर Petrol Engine 120 PS की पावर और 17Nm का टॉर्क पैदा करता था। जबकि आपको बता दें कि 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 PS की Power और 260Nm का टॉर्क पैदा करता थ।. दोनों इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल या 6- Speed Automatic Manual ट्रांसमिशन के साथ आते थे। परंतु अब TATA ने अपनी इस गाड़ी को अपनी official website से भी हटा दिया है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: