जाने क्यों उर्फ़ी जावेद को देखकर लोगो की हँसी नहीं रुक रही।

उर्फ़ी जावेद हमेशा ही अपने नये नये अन्दाज़ के लिए लोगो के बीच चर्चा मे रहती है । वह अक्सर अपने कपड़ों के साथ जुगाड़ करती नज़र आयी है, परंतु इस बार तो उन्होंने अपने कपड़ों के साथ ऐसा आविष्कार करा है कि, लोगो ने जब से उन्हें देखा है तो कई लोगो को हँसी रुकने का नाम नहीं ले रही।

हुआ क्यों यू की इस बार उर्फ़ी जावेद अपने नए अवतार में नजर आ गई हैं।इस बार उन्होंने जल्दबाजी में उन्होंने ऐसा आउटफिट बना दिया कि हर कोई हैरान ही रह गया। ऑउटफिट को देखकर लगता है यह उन लोगो के लिये है जो अक्सर कही जाने के लिए डर हो जाते है।

अपने इस नए अजीबो-गरीब लुक में उर्फी ने जींस ही फाड़कर पहन ली और उन्हें ऐसे लुख में देखकर लोगों को एक बार फिर से हैरानी तो जरूर हुई है। जब उनसे पूछा गया कि ऐसा लुक उन्होंने क्यों लिया तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उनका आउटफिट खराब हो गया था और फिर जल्दबाजी में एक जींस को फाड़कर ही टॉप बना लिया।

उर्फी के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है।उनका मेकअप लुक तो काफी सादा दिख आ रहा है लेकिन आउटफिट हमेशा की तरह काफी हटके था। तो आप भी बताइए आपको उर्फ़ी का यह ऑउटफिट अच्छा लगा या आपको भी बहुत से लोगो की तरह अपनी हँसी रोकने के लिए मसक़्क़त करनी पड़ रही है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: