महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी आजकल बहुत विवादों मे है।उनका आजकल हर न्यूज़ चैनल मे इंटरव्यू हो रहा है।ये बागेश्वर धाम महाराज के नाम से जाने जाते हैं।इनमें आस्था रखने वाले उन्हें बालाजी महाराज, बागेश्वर महाराज, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से भी बुलाते हैं।शास्त्री जी भगवान हनुमान जी के भक्त है और उन्हें ऐसा ज्ञान प्राप्त है कि वह जो भी उनके दरबार मैं आता है, का एक पर्चा बनाते है जिसमे उस भक्त की सभी समस्या होती है और निवारण भी देते है।
शास्त्री जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को मध्य प्रदेश में छतरपुर के गड़ा में हुआ था। यानि अगर उम्र देखें तो ये महज 26 साल के हैं। जो लोग धीरेंद्र शास्त्री को बचपन से जानते आए हैं, उनका कहना है कि बचपन से ही ये चंचल और हठीले थे, इनकी शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई धीरेंद्र ने पास के ही गंज गांव से की।शास्त्री जी की माता जी सरोज शास्त्री दूध बेचने का काम करतीं थीं और पिता रामकृपाल गर्ग गांव में सत्यनारायण की कथा सुनाते थे और उससे जो भी कमाई होती थी उसी से परिवार का गुजारा चलाते थे।धीरेंद्र शास्त्री को कथा सुनाने का माहौल बचपन से ही मिला। शायद उसी का नतीजा है धीरेंद्र जब इस क्षेत्र में आए तो तेजी से तरक्की करते गए।

धीरे-धीरे उन्होंने पिता से मिले संस्कारों को आगे बढ़ाना शुरू किया, अकेले ही आसपास के गांवों में कथा बांचने लगे। पहली बार साल 2009 में इन्होंने भागवत कथा पास के ही गांव में सुनाई थी। जिन लोगों ने उन्हें शुरुआती दिनों में देखा है वो कहते है कि धीरेंद्र शास्त्री के अंदर कथा कहने की एक अलग शैली थी, जो लोगों को काफी पसंद आती थी जिससे शास्त्री जी धीरे धीरे कथा बांचने मे मशहूर होने लगे।
क्यों विवादों मे है महाराज जी?
बागेश्वर धाम सरकार के महंत श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी पर अंधविश्वास फैलाने और चुनौती से भागने का आरोप लगाया गया है। जिसपर अब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया की जबसे उन्होंने 160 लोगों की हिन्दू धर्म में वापसी करवाई है तभी से उनके पीछे लोग पड़े हैं, और कई लोगो का यह भी मानना है कि वह भड़काऊ बयान देते है, जिसपर शास्त्री जी ने न्यूज़ चैनल के अपने इंटरव्यू मे साफ़ साफ़ कहा की वह सिर्फ़ सनातन धर्म को बढ़ावा देते है, क्यूकि वह भी एक सनातनी है।

और, शास्त्री जी का यह भी कहना है कि, जिस तरह उन्हें टीवी पर बुलाया गया उसी तरह पादरी और मौलवी जी को क्यों नहीं बुलाया जाता, उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि जो लोग उनपर चुनौती से भागने का आरोप लगा रहे थे वह एकदम ग़लत है और वह किसी चुनौती से नहीं डरते। शास्त्री जी का कहना है कि, उनपर भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद है और वह अपने सनातन धर्म को बढ़ावा देते है तो वह बिलकुल ग़लत नहीं क्यूकि सभी धर्म के गुरु या प्रमुख यही करते है।
Dheerendra Sastri ji ko sat sat naman
Very informative blog
Keep it up ☺️
At least he is spreading Hinduism.
Nice information