दुनिया के 5 सबसे खतरनाक देश l

आज के समय में जब हम अपने घरों में बैठे हुए होते है, या अपने किसी काम से आस-पास निकलते है, तब हम काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस करते है। यह इसलिए क्युकि, हमे मालूम है की हमारा इलाक़ा काफी सुरक्षित है l परंतु क्या आपको पता है, इस दुनिया मैं कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां के लोग रोज़ की ज़रूरतों के लिए काम करने मैं भी असुरक्षित महसूस करते है l

आइये, जानते है वह 5 देश जो सबसे ख़तरनाक है l

5) उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया देश पर व्यापक रूप से दुनिया में सबसे खराब मानवाधिकार होने का आरोप है l यहां की सरकार लोगों पर सख्ती से राज करती है और लोगों के दैनिक जीवन के सभी पहलुओं को सरकार अपनी योजना के अनुसार बनाती है l एमनेस्टी नाम की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यहाँ पर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की कोई आजादी नहीं है और जो ऐसा करता है उसको मनमाने ढंग से सजा सुना दी जाती है l आप सरकार की मनमानी का अंदाज़ा इसी बात से लगा सकते है कि इस देश मैं लोग अपने पसंद के बाल भी नहीं कटवा सकते l यहाँ की सरकार ही तय करती है की जनता कैसे बाल रख सकती है l

4) दक्षिण सूडान


दक्षिण सूडान में चल रहे राजनीतिक संघर्ष के कारण नागरिक अशांति और व्यापक अपराध जैसे की डकैती, आत्मघाती हमले, हाइजैकिंग और अपहरण अपने चरम है। दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा(Juba) के बाहर कानून और व्यवस्था सिर्फ नाम मात्र की है यहाँ खुनी संघर्ष ज्यादातर सरकार और विपक्षी समूहों के बीच ही होता है। आज, दक्षिण सूडान दुनिया के सबसे गरीब देशों में से एक है, जहां 80 लाख लोग यानी करीब दो तिहाई आबादी मानवीय सहायता पर निर्भर है l

3) पाकिस्तान


पाकिस्तान जब से आजाद हुआ है यह देश सैन्य शासन, राजनितिक अस्थिरता जैसी कई समस्याओं का सामना कर रहा है l यह देश लगातार बढ़ती जनसंख्या, आंतकवाद की समस्या, गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार सहित कई चनौतीपूर्ण समस्याओं का सामना कर रहा है और यह देश आय में असमानता वाले शीर्ष देशों में शुमार है l पाकिस्तान में मुसलमानो को छोड़कर सभी धर्मो के लोगो पर जुर्म किये जाते है तथा उनके धार्मिक स्थलों को तोडा जाता है। हिन्दुओं की हालत तो ये है की उनके घर से बहन बेटिओं को उठाकर जबरन इस्लाम अपनाकर उनकी शादी कर दी जाती है।

2) सोमालिया


सोमालिया में नागरिक युद्ध 1991 में शुरू हुआ और अभी तक चल रहा है l यह युद्ध 1980 के दशक के दौरान राजनितिक अस्थिरता के कारण शुरू हुआ l यह युद्ध देश के कई अलग अलग गुटों, सशस्त्र विद्रोही गुटों और कबीले आधारित सशस्त्र संगठनों के बीच चल रहा है l इस युद्ध में अब तक हजारों की संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है l पुलिस बलों की बेहद कम उपस्थिति, हर साल होने वाले सूखे और भोजन की कमी ने सोमालिया के वातावरण को जटिल बना दिया है।

1) सीरिया


सीरिया को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की सूची में सबसे पहले नंबर पर होने का मुख्य कारण है, सीरिया में हो रहा ग्रह युद्ध है l यह युद्ध 2011 में बशर अल-अस्साद की सरकार द्वारा प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने के लिए हिंसक बलों का सहारा लेने से शुरू हुआ l सीरिया के इस संघर्ष को 21वीं सदी के सबसे घातक युद्ध के रूप में देखा जाता है, सीरिया(Syria) में लगभग 4 लाख 70 हजार लोग मारे गए जिनमें 55 हजार बच्चे हैं।

Leave a Reply

%d