कैसे एफ़िल टावर की हाइट ख़ुद बढ़ती और घटती है l

Eiffel Tower: दोस्तों क्या आप जानते है कि, एफ़िल टावर जो फ़्रांस की राजधानी पेरिस मे स्तिथ है, कि उचाई खुद से कैसे बढ़ और घट जाती हैl

तो चलिए आज हम आपको बताते है, कि ऐसा आख़िर क्या होता है जिससे ऐफ़िल टावर की उचाई खुद से घट जाती है l दरअसल ऐफ़िल टावर लोहे का बना हुआ है और यह एक लोहे की जालीदार मीनार है l गर्मियो के दिनों मे जब सूरज अपनी गर्मी सब तरफ़ बिखेरता है तब टावर का लोहा भी इसकी गर्मी से गर्म होने लगता है और लोहे का तापमान बढ़ने लगता है l

लोहा गर्मी में सूरज से ऊष्मा पाकर फैलता है और सर्दियों में ठंड के कारण सिकुड़ता है। यही कारण है कि एफिल टॉवर की ऊँचाई गर्मियों में 6 इंच तक बढ़ जाती है।

Leave a Reply

%d