क्या आप जानना चाहोगे थाई मसाज मे क्या होता है ?

Thai Massage: दोस्तों क्या आपने कभी मसाज करवाई है या आपका करवाने का मन है l चाहे जो भी हो आपने सुना तो होगा कि थाई मसाज क्या होती है l दर्शल, इस साल 2022 मे बॉलीवुड ने एक फ़िल्म बनाई जिसका नाम थाई मसाज था l

वैसे तो आप नाम से ही पता लगा सकते है, कि इस फ़िल्म मे क्या होता होगा और कहानी किस प्रकार की होगी l तो आइए जानते है कि, इस थाई मसाज मे हक़ीक़त मे क्या होता है l थाई मसाज एक बॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मंगेश हडावले द्वारा किया गया है l उज्जैन में स्थापित, थाई मसाज एक ठेठ मध्यवर्गीय 70 वर्षीय विधुर आत्माराम दुबे की कहानी को कहती है, जिनकी बीवी को लकवा हो जाता है और वह 22 साल तक इस बीमारी की वजह से बिस्तर पर ही रहती है और फिर उनका देहांत हो जाता है l

इसके बाद आत्माराम दुबे बहुत अकेला महसूस करते है और उनको ऐसा लगता है कि उनकी ज़िंदगी मे कभी ख़ुशी लौटकर नहीं आएगी, जिस से हताश होकर वह आत्महत्या करने का प्रयत्न करते है l वही पर उन्हें फ़िल्म के दूसरे पात्र मिलते है और फिर वह आत्माराम दूबे के हालात समझकर उनकी मदद करते है और उनको थाइलैंड भेजने का प्लान बनाते है l

थाईलैण्ड मे आत्माराम दूबे सेक्स की तलाश मे आये होते है परंतु वहाँ कुछ ऐसा होता है जिसके बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है। हक़ीक़त मे ऐसा क्या होता है कि उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है, यह देखने के लिए आपको इस फ़िल्म को अंत तक Netflix मे देखना होगा l इस फ़िल्म के माध्यम से हमे सीख देने की कोशिश करी गई है कि इंसान का जीवनसाथी जब इस दुनिया से चला जाता है तो वह कितना अकेला पड़ जाता है और एक सहारे, दोस्त, प्यार की तलाश मे ज़िंदगी भर लगा रहता है परंतु इस दुनिया के डर से वह हमेशा ही अकेला रह जाता है l

Leave a Reply

%d