एक डेविल (शैतान) की अनोखी कहानी।

Lucifer: क्या आपने कभी किसी शैतान की प्रेम कहानी के बारे मे सुना है, अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे मे बताने जा रहे है, जिसमे आपको एक डेविल यानी कि नरक के राजा की प्रेम कहानी देखने को मिलती है ।

इस सीरीज मे दिखाया गया है कि ल्यूसिफ़र देवता के छोटे बेटे होते है परन्तु उनकी बनती नहीं है। इसलिये ल्यूसिफ़र मन बनाता है कि वह धरती पर आएगा और फिर वह धरती पर आकर रहने लगता है। देवता के छोटे बेटे होने के कारण ल्यूसिफ़र मे ताक़त होती है कि उसे कोई मार नहीं सकता, और वह लोगो से उनकी इच्छा बुलवा सकता है। साथ ही वह इतना आकर्षित होता है कि हर लड़की उसके साथ, उसके आस पास रहना चाहती है।

अपनी इसी ताक़त से वह लड़कियो मे बहुत पॉपुलर होता है और वह एक क्लब का भी मालिक होता है । ल्यूसिफ़र बहुत सी लड़कियों के साथ संबंध बनाता है। एक दिन फिर एक लड़की जिसको ल्यूसिफ़र जानता था, उसका क़त्ल हो जाता है। जब ल्यूसिफ़र को इस बात का पता चलता है तो वह वहाँ जाता है और वहाँ एक डिटेक्टिव को देखता है, जो कि केस को सुलझाने आयी होती है।

डिटेक्टिव को देखकर ल्यूसिफ़र उसे एक नज़र मे पसंद कर लेता है क्यूकि और लड़कियों की तरह उस पर ल्यूसिफ़र का कोई जादू नहीं चलता। इसके बाद ल्यूसिफ़र डिटेक्टिव कि उस केस को सोल्व करने मे मदद करता है।

आगे इस सीरीज मे हर एपिसोड मे एक क्राइम होता है जिसे डिटेक्टिव और ल्यूसिफ़र मिलकर सुलझाते है। और साथ ही साथ ल्यूसिफ़र और डिटेक्टिव की कहानी भी दिखाते है जिसमे उनकी नज़दीकिया बढ़ती हुई दिखाई गई है, और दिखाया गया है कि असल मे डिटेक्टिव कौन है और उसपर ल्यूसिफ़र का जादू क्यों नहीं चलता।जिसे देखने मे बहुत मज़ा आता है क्यूकि एक सस्पेंस बना रहता है।

इस सीरीज को देखने के लिये आपको Netflix मे जाना होगा या फिर Telegram मे ढूँढ सकते है। यह सीरीज हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषा, दोनों मे मौजूद है जिसे देख कर एक अलग कहानी और नज़रिया देखने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

%d