आख़िर क्यों भारत मे इस स्पैनिश वेब सीरीज ने धूम मचाई?

Money Heist: आज हम आपको एक ऐसी वेब सीरीज के बारे मे बताने जा रहे है जो है तो स्पैनिश परंतु इस वेब सीरीज ने हिंदुस्तान मे भी ऐसी धूम मचाई की ये कई समए तक नेटलफ़्लिक्स मे ट्रेंडिंग थी | इसकी लोकप्रियता का आप इसी बात से पता लगा सकते है कि जब भी इस सीरीज का कोई नया सीजन आता तब लोग अपने काम से छुट्टी ले लिया करते थे |

यह एक स्पैनिश डकैती, अपराध पर निर्धारित वेब सीरीज है जिसमे प्रोफेसर के नेतृत्व में दो लंबे समय से तैयार चोरी का पता चलता है, एक स्पेन के रॉयल मिंट पर, और एक बैंक ऑफ स्पेन | प्रोफेसर (मुख्य कलाकार) एक टीम तैयार करते है जिसमे उनके साथियों के नाम, जगह के नाम पर रखा जाता है जैसे टोक्यो, बर्लिन, डेनवर आदि |

यह वेब सीरीज मे जिस तरह से वह बैंक मे घुसकर चोरी करते है और वहाँ से बाहर भी आते है वो भी बिना पुलिस के हाथों आये वह आज तक की किसी भी फ़िल्म या सीरीज मे नहीं दिखाया गया है | चोरी, सस्पेंस आर थ्रिलर के साथ साथ इस सीरीज मे किसी किसी एपिसोड मे कुछ किसिंग सीन्स भी है तथा एक एपिसोड मे एक लड़के और एक लड़की को किस करते हुए और लड़के को लड़की के अंगों मे हाथ फेरते हुए तथा छूते हुए दिखाया गया है |

इसी के साथ साथ इस वेब सीरीज मे प्रोफेसर के दिमाग़ को इस तरह दर्शाया गया है कि वो आने वाली सभी स्तिथि के सारे पहलू सोचकर उसी हिसाब से प्लान बनता है और अपनी टीम को हर मुसीबत से बचा लेता है | वेब सीरीज के कुल 5 सीजन है जिसमे पहला और दूसरा सीजन मे एक चोरी दिखायी गई है परंतु यह इस तरह दिखाई गई है कि देखने वाले का हटने का मन नहीं करता।

यह वेब सीरीज, netflix मे हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं मे मजूद है l हिन्दी मे देखने पर ईयरफ़ोन्स लगाकर या अकेले मे देखे l इस सीरीज मे इस्तेमाल हुए जाने वाला मास्क इतना चलन मे था की हर सख्स इस मास्क को ख़रीदने का मन रखता था l

Leave a Reply

%d