दोस्तों, क्या आपको मैक्स प्लेयर की वह सीरीज के बारे मैं पता है जो इतनी ज़्यादा बोल्ड और सेक्सी सीन्स से भरपूर थी कि मैक्स प्लेयर को वो हटानी पड़ी।
आइये जानते है, क्या है उस सीरीज का नाम और कुछ तथ्य और आख़िर क्या होता है उसमे ऐसा कि उसे प्लेटफार्म से ही हटाना पड़ा । यह मैक्स प्लेयर की आज तक की सबसे बोल्ड सीरीज है जो अब आप मैक्स प्लेयर पर नहीं देख सकते ।

उस सीरीज का नाम है मस्तराम जो की 30 अप्रैल 2020 को रिलीज़ करी गई थी, जिसमे कुल 10 एपिसोडीज़ थे, और देखते ही देखते इस वेब सीरीज ने करोड़ो मैं व्यूज़ हासिल करे। दर्शल हुआ यू कि जब यह वेब सीरीज आयी तो लॉकडाउन लगा हुआ था। उसी लॉकडाउन के चलते इस वेब सीरीज ने इतनी लोकप्रियता हासिल करी ।
इस वेब सीरीज की हर एपिसोड मैं अलग अलग कहानी थी जिसमे भरपूर बोल्ड और सेक्सी सीन्स थे। किसिंग सीन्स तो इसमें आम बात थी इसलिए भी इसको एक एडल्ट वेब सीरीज बताया गया और ऐसा भी कहा जाता है कि इसी वजह से यह 2021 के नये OTT रूल्स के आने से हटाई गई ।

दर्शल वेब सीरीज मे एक लेखक होता है जो अपने मामा के साथ रहता है। वह एक सफल लेखक बनने का सपना रखता है। परंतु जब भी किसी कंपनी के पास जाता तो उसकी लेख को स्वीकार नहीं करा जाता क्यूकि उसमे मसाले की कमी थी। इसी को मध्यनज़र रखते हुए लेखक सोचता है और फिर वह ऐसी ऐसी कहानिया लिखता है, कि सभी उसको पढने लगते है परंतु छुप छुप कर अकेले मे।

उस लेखक की कहनियो मे एक फेरी वाली लड़की को दिखाया गया है, वही एक एपिसोड मे भाभी को जो की पड़ोस मे रहने आयी है और जिसके घर मे कुछ समस्या आने पर लेखक उनके घर जाकर वह समस्या का समाधान करके अपनी कामना को सन्तुष्ट करते हुए दिखाया गया है।वही इसके एक एपिसोड मे बायोलॉजी की अध्यापिका को दिखाया गया है जिसकी क्लास मे लेखक पड़ता है और टूशन के बहाने अपनी अध्यापिका के साथ अपनी कामना शांत करता है। यह वेब सीरीज मे सभी ऐक्ट्रेसेज़ बोल्ड थी जो कि इस हद तक सेक्सी दिखती है कि उसे देखने के बाद लोग उनसे नज़ारे नहीं हटा पा रहे थे और बार बार वेब सीरीज को देख रहे थे जिससे इस वेब सीरीज ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये ।